शिवनंदनपुर में 4 करोड़ से अधिक के कार्यों को मिली मंजूरी, सड़कों से लेकर चौपाटी तक होगा नवीनीकरण

सूरजपुर । जिले के शिवनंदनपुर नगर में अब विकास की रफ्तार तेज़ होने वाली है। क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 4 करोड़ रुपए से अधिक के अहम विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि इन योजनाओं से आम जनता को प्रत्यक्ष राहत मिलेगी और क्षेत्र की कई पुरानी जरूरतें पूरी होंगी। उन्होंने कहा, “जनता की सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता है, और विकास कार्यों को गति देकर जल्द से जल्द लोगों तक लाभ पहुंचाया जाएगा।”
मुख्य स्वीकृत कार्य:
वार्ड 6 और वार्ड 13: घाट निर्माण के लिए लगभग 21.87 करोड़ रुपए की स्वीकृति, जिससे श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को नदी तक सुरक्षित पहुंच मिलेगी।
वार्ड 12: फुटपाथ निर्माण के लिए 27.23 करोड़ रुपए, जिससे महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों के लिए आवागमन होगा और सुरक्षा बढ़ेगी।
वार्ड 13: नई चौपाटी निर्माण हेतु 52.94 लाख रुपए की स्वीकृति, जो स्थानीय व्यापार और युवाओं के लिए मनोरंजन का नया केंद्र बनेगी।
इसके अलावा,
बी.टी. रोड निर्माण: 1.28 करोड़ रुपए
सी.सी. रोड निर्माण: 3.14 करोड़ रुपए
आर.सी.सी. नाली निर्माण: 1.64 करोड़ रुपए
इन परियोजनाओं के पूरा होने पर शहर की सूरत बदल जाएगी। जलभराव की समस्या घटेगी, सफर आसान होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि “ये कार्य लंबे समय से लंबित थे, अब हमारे शहर की तस्वीर बदलेगी।”
मंत्री राजवाड़े ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि सरकार जनहित में लगातार काम कर रही है और विकास का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।




