सूर्यघर योजना: सुदूर गाँवों में उजाला और समृद्धि की नई किरण

रायपुर। कन्हैया लाल ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट की सौर ऊर्जा प्रणाली लगाई है। इस सोलर यूनिट से उनके मासिक बिजली बिल में भारी कमी आई है। पहले हर महीने लगभग 1600 से 1700 रुपए तक का बिल आता था, जो अब घटकर केवल 400 से 500 रुपए रह गया है। यह सोलर इंस्टॉलेशन छत्तीसगढ़ इनोवेशन कंपनी के माध्यम से किया गया।
कन्हैया लाल ने बताया कि उन्हें इस योजना की जानकारी समाचार पत्रों से मिली। जानकारी मिलने के बाद उन्होंने स्थानीय विद्युत कार्यालय से संपर्क कर आवेदन किया। योजना के तहत उन्हें बैंक से ऋण की सुविधा और सरकार से 78,000 रुपए की सब्सिडी मिली, जिससे सोलर यूनिट लगाने में बड़ी मदद हुई। उन्होंने कहा कि यह योजना आम जनता के लिए आर्थिक रूप से बेहद फायदेमंद है और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
सब्सिडी का आकर्षक प्रावधान — तीन स्तरों पर लाभ
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकार दोनों की ओर से आकर्षक सब्सिडी दी जा रही है।
1 किलोवाट सोलर प्लांट पर कुल 45,000 रुपए की सब्सिडी (30,000 केंद्र + 15,000 राज्य)
2 किलोवाट पर 90,000 रुपए की सहायता (60,000 केंद्र + 30,000 राज्य)
3 किलोवाट संयंत्र पर 1,08,000 रुपए की सहायता (78,000 केंद्र + 30,000 राज्य)
यह योजना न सिर्फ बिजली बिल कम कर रही है बल्कि ग्रामीण इलाकों में आत्मनिर्भरता और हरित ऊर्जा को भी बढ़ावा दे रही है।



