
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर के लिए सफेद हाथी बने स्काई वॉक का फैसला जनता पर छोड़ दिया है. इसलिए बीजेपी के शासनकाल में बने स्काई वॉक की उपयोगिता को लेकर कांग्रेस जनअदालत लागने जा रही है. शहर के बीचो-बीच बने स्काई वॉक को लेकर बीजेपी सरकार के समय से ही विवाद चलता आ रहा है और कांग्रेस ने लगातार इसका विरोध किया है, लेकिन अब कांग्रेस की सरकार आने के बाद इसे तोड़ने पर विचार चल रहा है.
राजधानी रायपुर में बने स्काई वॉक का काम करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है, जिसके बाद अब कांग्रेस इसे लेकर जनता से रायशुमारी करेगी. शहर के महापौर प्रमोद दूबे का इस बारे में कहना है कि वे इसके लिए सोमवार को एक बैठक लेने जा रहे हैं, जिसमें राजधानी के ही इंजीनियर और आर्किटेक्ट से वे इस बारे में सार्वजनिक तौर पर राय लेंगे.
महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि पिछली सरकार ने जिस आर्किटेक्ट से स्काई वॉक का काम कराया वे ठेकेदार के इंजीनियर थे और उन्होंने इसे नागरिकों के लिए जरूरी बताया था. जबकि उन्होंने शहर की समस्या को ही ध्यान में नहीं रखा, लेकिन अब स्थानीय इंजीनियरों, आर्किटेक्ट और आम जनता से बात कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपी जाएगी.
https://www.youtube.com/watch?v=EZUNmiVE4uE