छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
स्वास्थ्य मंत्री ने मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, बेहतर सेवाओं और योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया जोर

रायपुर। मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, आयुष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, खाद्य एवं औषधि विभाग और सीजीएमएससी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य जनहित का मामला है और इसमें किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव, आयुक्त, संचालक स्तर के अधिकारी और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।




