अम्बिकापुर में राष्ट्रपति के स्वागत को तैयार शहर, जनजातीय गौरव दिवस पर विशेष तैयारी

रायपुर। 20 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति का अम्बिकापुर आगमन प्रस्तावित है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने खुद मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
उन्होंने सबसे पहले गांधी स्टेडियम पहुंचकर हेलीपैड स्थल की मजबूती, सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई का अवलोकन किया। इसके बाद पी.जी. कॉलेज मैदान में बनाए जा रहे डोम पंडाल, वीआईपी गेट, यातायात व्यवस्था, स्टॉल्स, पेयजल और बिजली व्यवस्था सहित पूरे कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की समीक्षा की।
संगोष्ठी के आयोजन स्थल पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में भी सभी व्यवस्थाओं की जाँच की गई, ताकि कार्यक्रम समयबद्ध और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो। निरीक्षण के दौरान सरगुजा संभागायुक्त, कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे और सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के आगमन से पहले हर व्यवस्था मानक और सौंदर्यपूर्ण हो, ताकि जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन यादगार बन सके।




