राज्योत्सव में स्वास्थ्य विभाग का आकर्षण — टीबी मुक्त भारत थीम पर लगी प्रदर्शनी, 1000 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती वर्ष के मौके पर कोरबा के घंटाघर में 2 से 4 नवंबर तक भव्य राज्योत्सव आयोजित किया गया। इस आयोजन में विभिन्न विभागों ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए।
स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल ने 5 टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किए। स्टॉल की थीम ‘टीबी मुक्त भारत’ रही, जिसके तहत लोगों को सामान्य बीमारियों की जांच, टीबी और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
स्टॉल में टीबी संभावितों की जांच के लिए विभागीय एक्सरे वैन और विलियम जे. क्लिंटन फाउंडेशन ‘आई लिफ्ट’ की एक्सरे सुविधा उपलब्ध कराई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केशरी ने बताया कि स्टॉल में लगभग 1056 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई, 882 लोगों का बीपी और शुगर टेस्ट किया गया तथा आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। इसके साथ ही 76 टीबी संभावितों का एक्सरे किया गया।




