नई दिल्ली में दहशत – लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास जोरदार धमाका, कई लोगों की मौत

दिल्ली की शाम को दहला देने वाली एक बड़ी घटना ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया। सोमवार, 10 नवम्बर की रात लाल किला (रेड फोर्ट) मेट्रो स्टेशन के पास एक भीषण धमाका हुआ, जिसमें करीब 9 लोगों की मौत और 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।
धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियाँ आग की लपटों में घिर गईं और चारों तरफ अफरातफरी मच गई। चश्मदीदों के मुताबिक, कुछ ही पलों में इलाका धुएँ और चीख़ों से भर गया।
घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौके का दौरा किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरी संवेदना जताई। इस दर्दनाक हादसे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी भारत के प्रति एकजुटता दिखाई है।
अमेरिका, इजरायल और जापान ने दिल्ली ब्लास्ट की कड़ी निंदा की है।
अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा — “हमारी संवेदनाएँ नई दिल्ली में हुए इस भयावह विस्फोट के पीड़ितों के साथ हैं।”
इजरायल के राजदूत ने इसे “दिल दहला देने वाला दृश्य” बताया और जापान के प्रधानमंत्री ने कहा — “जापान की जनता भारत के साथ खड़ी है।”
English Version:
A tragic evening in Delhi shook the nation to its core. On Monday, November 10, a powerful explosion near the Red Fort Metro Station claimed the lives of around 9 people, leaving over 20 injured.
The blast was so intense that several nearby cars caught fire, spreading chaos and panic across the area. Eyewitnesses described scenes of smoke, screams, and confusion moments after the explosion.
Home Minister Amit Shah immediately visited the site, while Prime Minister Narendra Modi expressed deep grief over the loss of lives.
In solidarity, the U.S., Israel, and Japan have condemned the attack.
The U.S. State Department wrote on X: “Our thoughts are with those affected by the horrific explosion in New Delhi.”
Israel’s Ambassador called it “a heartbreaking scene,” and Japan’s Prime Minister said: “Japan stands with India in this difficult time.”


