लाल किला ब्लास्ट से हिला देश, पुलवामा कनेक्शन की जांच में हड़कंप — पाकिस्तान में मचा खौफ, सरहद पर बढ़ाई चौकसी

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले लाल किले के पास हुए धमाके ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर एक्शन शुरू कर दिया है। शुरुआती जांच में इस हमले के तार पुलवामा, फरीदाबाद समेत कई शहरों से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। अब तक सलमान, तारिक, आमिर उमर समेत कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
एनआईए, एनएसजी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीमें हाई-लेवल जांच में जुटी हैं, जबकि फरीदाबाद में भी सर्च ऑपरेशन तेज़ हो गया है। यही फरीदाबाद वो जगह है जहां से धमाके से कुछ घंटे पहले एक डॉक्टर और संदिग्ध आतंकी के घर से 2500 किलो से ज्यादा विस्फोटक बरामद किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, इस हमले की साजिश किसी बड़े ऑपरेशन जैसी लग रही है — कुछ लोग इसे “ऑपरेशन सिंदूर 2.0” का नाम दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ चेतावनी दी है कि इस हमले में जो भी शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है। वहां की सरकार और सेना लगातार आपात बैठकें कर रही हैं। बताया जा रहा है कि पीएम शहबाज शरीफ ने एनएसए और डीजी आईएसआई के साथ पूरी रात बैठकें कीं, और अब राजस्थान बॉर्डर पर वायुसेना की पेट्रोलिंग शुरू करा दी गई है। पाकिस्तान की तीनों सेनाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
उधर, अमेरिकी दूतावास ने भारत में मौजूद अपने नागरिकों को लाल किले और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है। वहीं, ब्रिटेन सरकार ने अपने नागरिकों को भारत-पाकिस्तान सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा न करने की चेतावनी जारी की है, साथ ही जम्मू-कश्मीर और मणिपुर जाने से भी मना किया है।
देश में गुस्सा, सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता और पड़ोसी देश में डर का माहौल — लाल किला ब्लास्ट के बाद पूरे दक्षिण एशिया का माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया है।



