टीम इंडिया का टी-20 में बड़ा मिशन शुरू, 9 दिसंबर से बदली टाइमिंग के साथ धमाका तय

टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने वनडे में जोरदार वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए असली धमाका शुरू होने वाला है—टी-20 सीरीज!
9 दिसंबर से पांच मुकाबलों की इस रोमांचक सीरीज का आगाज़ होगा, जहां सूर्यकुमार यादव की आक्रामक कप्तानी एक बार फिर टीम इंडिया को नई उड़ान देने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
सूर्या एंड कंपनी इस साल टी-20 में कमाल कर चुकी है और ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह यहां भी वही तूफानी प्रदर्शन दोहराने की तैयारी में है। इस बीच सीरीज से जुड़ा एक बड़ा बदलाव सामने आया है—मैचों की टाइमिंग बदल दी गई है।
टी-20 मैच आधा घंटा पहले शुरू होंगे
भारत में आमतौर पर टी-20 मुकाबले 7:30 बजे शुरू होते हैं, लेकिन इस बार सभी मैच शाम 7:00 बजे शुरू होंगे।
टॉस तय समय से पहले 6:30 बजे होगा। ओस के असर के कारण यहां भी रनों की बरसात देखने की पूरी उम्मीद है, ठीक वैसे ही जैसे वनडे में देखने को मिला।
हार्दिक, गिल और बुमराह—तीनों पूरी तरह तैयार
हार्दिक पांड्या इंजरी से उबरकर धमाकेदार वापसी के मूड में हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी अभी भी क्रिकेट फैंस के जेहन में ताज़ा है।
शुभमन गिल भी फिट होकर अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वहीं जसप्रीत बुमराह भी अपने घातक स्पेल के साथ टी-20 में विपक्षी बल्लेबाज़ों को परखते नजर आएंगे।




