धुंध ने रोका मुकाबला, अब फाइनल जंग की बारी

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला भारत क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला मौसम की भेंट चढ़ गया। घनी धुंध और बेहद कम विजिबिलिटी के कारण टॉस तक नहीं हो सका और आखिरकार मैच रद्द करना पड़ा।
अब पांच मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। टीम इंडिया 2-1 से आगे जरूर है, लेकिन आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए “करो या मरो” जैसा होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि एडन मारक्रम की अगुवाई वाली प्रोटियाज टीम बराबरी के इरादे से उतरेगी।
भारत–दक्षिण अफ्रीका 5वां टी20i: कब?
सीरीज का निर्णायक पांचवां मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा।
समय: शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार)
कहां होगा मुकाबला?
पांचवां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लंबे समय बाद टीम इंडिया इस मैदान पर टी20 क्रिकेट खेलती नजर आएगी।
अहमदाबाद पिच रिपोर्ट
पहली पारी का औसत स्कोर: 181 रन
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 147 रन
सबसे बड़ा स्कोर: 234/4 (भारत vs न्यूजीलैंड)
सबसे छोटा स्कोर: 66 रन (भारत vs न्यूजीलैंड)
यहां पहले बैटिंग और चेज़ करने वाली टीमों की जीत का प्रतिशत लगभग 50-50 है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प होने की उम्मीद है।
टीम इंडिया (टी20i स्क्वाड)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह




