2026 को लेकर बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां फिर सुर्खियों में, इथियोपिया ज्वालामुखी से बढ़ी चिंता

बुल्गारिया की रहस्यमयी नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा एक बार फिर अपनी भविष्यवाणियों के चलते चर्चा के केंद्र में हैं। साल 2025 के अंतिम पड़ाव पर पहुंचते ही 2026 को लेकर किए गए उनके दावे लोगों के बीच जिज्ञासा के साथ भय भी पैदा कर रहे हैं। हाल ही में इथियोपिया में 12 हजार वर्षों बाद हुए ज्वालामुखी विस्फोट ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है।
24 अक्टूबर 2025 को इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में हुए विस्फोट के बाद 100–120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं और राख के विशाल गुबार ने कई देशों को प्रभावित किया, जिनमें भारत का नाम भी लिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना को बाबा वेंगा की प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी भविष्यवाणियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
बाबा वेंगा ने 2025 को विनाशकारी वर्ष बताया था, जबकि 2026 के लिए उन्होंने और भी गंभीर संकेत दिए हैं। उनकी भविष्यवाणियों में भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, भीषण बारिश, बाढ़, सूखा, आर्थिक मंदी, शेयर बाजार में गिरावट, नकदी संकट, वैश्विक तनाव, शक्तिशाली नेताओं का बढ़ता प्रभाव और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नियंत्रण से बाहर होने जैसी आशंकाएं शामिल हैं।
हालांकि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ इन घटनाओं को संयोग मानते हैं और भविष्यवाणियों से जोड़ने को सही नहीं ठहराते, लेकिन बाबा वेंगा का नाम आते ही चर्चाओं का दौर तेज हो जाता है। यही कारण है कि इथियोपिया की घटना के बाद एक बार फिर उनके दावों को लेकर बहस छिड़ गई है।



