अटल जयंती पर छत्तीसगढ़ के 115 शहरों को मिलेगा अटल परिसर

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। राज्य के 115 शहरों में नवनिर्मित अटल परिसरों का एक साथ लोकार्पण किया जाएगा। राजधानी रायपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस पहल का शुभारंभ करेंगे, जबकि शेष 114 नगरीय निकाय वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
रायपुर में दोपहर साढ़े 12 बजे अटल एक्सप्रेस-वे के फुंडहर चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण और अटल परिसर का लोकार्पण किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अटलजी की जन्म शताब्दी को राज्य सरकार “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मना रही है। इसी क्रम में राज्य के प्रत्येक नगरीय निकाय में अटल परिसर का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि राज्य निर्माण में अटलजी के योगदान को स्थायी स्मृति के रूप में संजोया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस चरण में 11 नगर निगम, 28 नगर पालिकाएं और 76 नगर पंचायतों सहित कुल 115 निकायों में अटल परिसरों का लोकार्पण होगा। इन परिसरों के निर्माण पर कुल 46 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत आ रही है। अटल परिसर शहरों के प्रमुख स्थलों और उद्यानों में विकसित किए गए हैं, जहां प्रतिमा स्थापना के साथ सौंदर्यीकरण और सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सुविधाएं विकसित की गई हैं। इससे शहरवासियों को एक नया सार्वजनिक और सांस्कृतिक केंद्र मिलेगा।




