देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नए साल का बड़ा तोहफा: अटके घरों को मिलेगी रफ्तार, मिडिल क्लास को राहत का भरोसा

नए साल की शुरुआत मिडिल क्लास के लिए खुशखबरी लेकर आ सकती है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जल्द ही SWAMIH-2 फंड को हरी झंडी देने की तैयारी में है। इस फंड के शुरू होते ही अटकी पड़ी आवासीय परियोजनाओं को अंतिम चरण का वित्तीय सहारा मिलेगा और घर खरीदने वाले लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

करीब 15,000 करोड़ रुपये के इस फंड से लगभग एक लाख मध्यमवर्गीय खरीदारों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। ये वही लोग हैं जो वर्षों से ईएमआई चुकाने के बावजूद अपने घर का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, फंड की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा चुका है और जल्द ही इसकी औपचारिक मंजूरी मिल सकती है।

SWAMIH-2 फंड का उद्देश्य व्यावसायिक रूप से व्यवहारिक लेकिन फंसी हुई हाउसिंग परियोजनाओं को अंतिम चरण का फंड उपलब्ध कराना है। इससे न केवल अटके प्रोजेक्ट्स पूरे होंगे, बल्कि रियल एस्टेट सेक्टर में लिक्विडिटी बढ़ेगी, खरीदारों का भरोसा मजबूत होगा और हाउसिंग मार्केट को स्थिरता मिलेगी।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने नवंबर 2019 में SWAMIH फंड की शुरुआत की थी। इसके तहत अब तक 55,000 से ज्यादा घर पूरे किए जा चुके हैं और अगले 3–4 सालों में 30,000 और घर डिलीवर करने का लक्ष्य रखा गया है। इस फंड का प्रबंधन SBIकैप वेंचर्स करता है और इसे वित्त मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है।

अब SWAMIH-2 के जरिए सरकार एक बार फिर मिडिल क्लास के सपनों को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button