छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जशपुर आगडीह एयरपोर्ट पर प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत

रायपुर। वित्त मंत्री एवं जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी के आज जशपुर आगडीह हवाई अड्डे पर पहुंचने पर आत्मीय और उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। उनके आगमन पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनि भगत, नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जुदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, वनमंडल अधिकारी शशि कुमार और एसडीएम विश्वास राव मस्के की उपस्थिति भी रही। पूरे कार्यक्रम में जिले के विकास और जनकल्याण को लेकर सकारात्मक माहौल देखने को मिला।




