बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

डर और खामोशी तोड़कर लौटे ‘हीरो नंबर 1’, गोविंदा ने किया दमदार कमबैक का ऐलान

लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए रखने वाले बॉलीवुड के चहेते अभिनेता गोविंदा ने आखिरकार अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। कई सालों से उनके कमबैक को लेकर अटकलें चल रही थीं, खासकर सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में कैमियो की खबरों ने चर्चा तेज कर दी थी।

अब खुद गोविंदा ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मंच से अपनी धमाकेदार वापसी का ऐलान कर दिया है। एक इवेंट के दौरान ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के साथ उन्होंने भावुक शब्दों में कहा कि अब सारे डर और तकलीफ पीछे छूट चुके हैं और उनका ‘हीरो नंबर 1’ अवतार फिर से लौटने को तैयार है।

गोविंदा ने अपने संघर्ष भरे सफर को याद करते हुए फैंस के प्यार और माता-पिता के आशीर्वाद को अपनी सफलता की असली वजह बताया। उन्होंने कहा कि वही गोविंदा, जिसे दर्शकों ने सिर आंखों पर बैठाया, अब एक बार फिर सबकी सेवा में हाजिर होगा। कमबैक की घोषणा के बाद उन्होंने भजन भी गाया और प्रशंसकों से आत्मीय मुलाकात की।

हालांकि उन्होंने किसी फिल्म का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन उनके बयान के बाद ‘बैटल ऑफ गलवान’ से जुड़ी चर्चाएं और तेज हो गई हैं। वहीं, पर्सनल लाइफ को लेकर चल रही अफवाहों पर भी परिवार ने पहले ही स्थिति साफ कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button