टैरिफ़, तेल और मोदी पर ट्रंप के दावे: दोस्ती का जिक्र, भारत ने बताया हकीकत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी टैरिफ़ को लेकर बड़े दावे किए हैं। ट्रंप का कहना है कि भारत अगर रूस के साथ व्यापार जारी रखता है तो उस पर टैरिफ़ और बढ़ाए जा सकते हैं। इसी क्रम में उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे मुलाक़ात की इच्छा जताई थी और दोनों के रिश्ते काफ़ी अच्छे हैं।
ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिकी टैरिफ़ के दबाव के कारण भारत अब रूस से पहले के मुक़ाबले कम तेल ख़रीद रहा है। एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत और कैनेडी सेंटर के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारत को अपाचे हेलिकॉप्टर और एफ-35 जैसे लड़ाकू विमानों का ज़िक्र करते हुए कहा कि टैरिफ़ से अमेरिका आर्थिक रूप से मज़बूत हो रहा है।
हालांकि, भारत में ट्रंप के इन दावों को सही नहीं माना जा रहा। भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने 68 नहीं, बल्कि कुल 28 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदे हैं, जिनमें से ज़्यादातर सौदे ट्रंप के पहले कार्यकाल से पहले ही तय हो चुके थे। ऐसे में ट्रंप के बयान को राजनीतिक बयानबाज़ी के तौर पर देखा जा रहा है।



