गाजा शांति की मेज पर पुतिन को न्योता, ट्रंप करेंगे ‘बोर्ड ऑफ पीस’ की अगुवाई

गाजा में जारी संघर्ष के बाद शांति और पुनर्निर्माण की नई पहल के तहत वैश्विक राजनीति की बड़ी तस्वीर उभरती दिख रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में प्रस्तावित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। इस बात की पुष्टि रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने की है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के मुताबिक, पुतिन को इस शांति बोर्ड में शामिल होने का न्योता मिला है और रूस इस प्रस्ताव से जुड़ी सभी शर्तों और पहलुओं पर वाशिंगटन के साथ चर्चा कर रहा है।
गाजा को लेकर बनाए गए इस ‘बोर्ड ऑफ पीस’ की अध्यक्षता स्वयं राष्ट्रपति ट्रंप करेंगे। बोर्ड में एक फिलिस्तीनी तकनीकी विशेषज्ञ समिति भी शामिल होगी, जिसे युद्ध के बाद गाजा के प्रशासन और पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
व्हाइट हाउस के अनुसार, यह बोर्ड ट्रंप के ‘कॉम्प्रिहेंसिव प्लान टू एंड द गाजा कॉन्फ्लिक्ट’ के 20 सूत्रीय रोडमैप का अहम हिस्सा है। इसका उद्देश्य गाजा में स्थायी शांति, राजनीतिक स्थिरता और विकास की नई नींव रखना है।


