ट्रंप की फ्रांस को टैरिफ धमकी, वाइन और शैम्पेन पर 200% सीमा शुल्क का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस को एक बार फिर सिरदर्द दिया है। मंगलवार को उन्होंने धमकी दी कि अगर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों उनके ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल नहीं होते हैं, तो फ्रांस की वाइन और शैम्पेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।
ट्रंप ने कहा, “अगर वे दुश्मनी दिखाना चाहते हैं तो ठीक है, मेरी तरफ से कोई दिक्कत नहीं, लेकिन उनकी शराब पर टैरिफ लगेगा।” यह वही धमकी है जो उन्होंने मार्च 2025 में भी यूरोपीय शराब पर दे चुके हैं।
फ्रांस की शराब वैश्विक स्तर पर लक्जरी और स्टेटस सिंबल मानी जाती है। Cognac, Champagne और Armagnac जैसी शराब की गुणवत्ता, उनकी मिट्टी, मौसम और अंगूर की परंपरा (Terroir) पर निर्भर करती है। अमेरिका फ्रांसीसी शराब का सबसे बड़ा खरीदार है, खासकर Cognac और Champagne।
ट्रंप के बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने के लिए रूस, भारत, ब्रिटेन सहित कई देशों के नेता भी आमंत्रित हैं। यह बोर्ड गाजा के पुनर्निर्माण और निवेश लाने के लिए अहम भूमिका निभाएगा।




