क्रेटा कार बनी नशे की तस्करी का अड्डा, जशपुर में 55 लाख का गांजा जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रेटा कार से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। यह गांजा ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था, लेकिन जशपुर पुलिस की सतर्कता ने तस्करों की योजना पर पानी फेर दिया।
20 जनवरी 2026 की तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच नारायणपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद क्रेटा कार में गांजा भरकर ओडिशा से कुनकुरी-नारायणपुर होते हुए यूपी ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही नारायणपुर और बगीचा थाना की संयुक्त टीम हरकत में आई और ग्राम रानीकोंबो के मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर दी गई।
जांच के दौरान कुनकुरी की ओर से आ रही संदिग्ध क्रेटा कार (UP-32-HF-0299) को घेराबंदी कर रोका गया। कार की तलाशी लेने पर बीच वाली सीट और डिक्की में कारपेट के नीचे छुपाकर रखे गए 180 पैकेट गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजे का कुल वजन 1 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम निकला, जिसकी बाजार कीमत करीब 55 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने मौके से दो तस्करों—शान मोहम्मद उर्फ सानू (22) और सुहैल अहमद (19), दोनों निवासी उत्तर प्रदेश—को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि गांजा ओडिशा के मलकानगिरी से लाकर यूपी ले जाया जा रहा था। उनकी निशानदेही पर लखनऊ के एक अन्य तस्कर की पहचान भी कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश देने की तैयारी कर रही है।




