ऑस्कर 2026 की रेस शुरू: ‘सिनर्स’ का दबदबा, कई दिग्गज फिल्में बाहर

22 जनवरी 2026 को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन सामने आते ही फिल्मी दुनिया में हलचल मच गई। जहां धर्मा प्रोडक्शन की ‘होमबाउंड’ बेस्ट फीचर फिल्मों की दौड़ में जगह नहीं बना सकी, वहीं अमेरिकी सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर ‘सिनर्स’ (Sinners) ने 16 कैटेगरी में नामांकन हासिल कर सबको चौंका दिया।
रायन कूगलर के निर्देशन में बनी ‘सिनर्स’ में मिशेल बी. जॉर्डन के डबल रोल को जबरदस्त सराहना मिली। बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, एक्टर, सपोर्टिंग एक्टर–एक्ट्रेस और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले सहित कई प्रमुख श्रेणियों में इसे नॉमिनेशन मिले। खास बात यह रही कि 73 वर्षीय अभिनेता डेलरॉय लिंडो को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर में पहला ऑस्कर नॉमिनेशन मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
वहीं, एरियाना ग्रांडे और सिंथिया एरिवो स्टारर म्यूजिकल फैंटेसी ‘विकेड फॉर गुड’ का नाम इस बार की लिस्ट से गायब रहा। 2024 में इसके पहले पार्ट को 10 नॉमिनेशन मिले थे, ऐसे में दूसरे पार्ट का बाहर होना बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है।
अमेरिकन बायोग्राफिकल म्यूजिकल ड्रामा ‘सॉन्ग-संग ब्लू’ को एक नॉमिनेशन मिला है। इस फिल्म के जरिए केट हडसन को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ श्रेणी में अपने करियर का दूसरा ऑस्कर नॉमिनेशन हासिल हुआ।
पॉल मेस्कल की फिल्म ‘हेमनेट’ को कुल 8 नॉमिनेशन मिले हैं। बेस्ट फिल्म, डायरेक्शन, कास्टिंग और सिनेमैटोग्राफी जैसी कैटेगरी में नाम आने के बावजूद पॉल मेस्कल का व्यक्तिगत नॉमिनेशन न होना उनके फैंस के लिए निराशाजनक रहा।
इसके अलावा, एले फैनिंग को फिल्म ‘सेंटीमेंटल वैल्यू’ के लिए करियर का पहला ऑस्कर नॉमिनेशन मिला। जोआचिम ट्रायर की इस फिल्म को कुल 9 कैटेगरी में नामांकन मिला है।
फिल्म ‘वन बेटल आफ्टर अनदर’ ने 13 नॉमिनेशन हासिल किए, हालांकि ‘चेस इनफिनिटी’ को कोई नॉमिनेशन न मिलने से फैंस नाराज दिखे।
कब और कहां होंगे ऑस्कर 2026?
98वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 16 मार्च 2026 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में होगा। शो की मेजबानी कोनन ओ’ब्रायन करेंगे और भारतीय दर्शक इसे जियो हॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे।



