रायपुर में आज T-20 का रोमांच: इंडिया बनाम न्यूजीलैंड, बदले नियमों के साथ कड़ी सुरक्षा

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा, जब भारत और न्यूजीलैंड की टी-20 टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें गुरुवार को ही रायपुर पहुंच चुकी हैं और मैच को लेकर शहर में उत्साह चरम पर है।
मैच देखने दूसरे शहरों से आने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। नया रायपुर क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी, ताकि जाम की स्थिति न बने।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने इस बार दर्शकों के लिए कुछ सख्त नियम लागू किए हैं। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि स्टेडियम में एंट्री दोपहर 4 बजे से मिलेगी। खास बात यह है कि फर्स्ट इनिंग खत्म होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एंट्री केवल फिजिकल टिकट पर ही मान्य होगी और सीटें ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर मिलेंगी।
सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 350 से अधिक प्राइवेट बाउंसर्स, 45 क्रिकेट संघ के अधिकारी और पुलिस बल संयुक्त रूप से तैनात रहेंगे। स्टेडियम के 13 गेटों पर लोहे की रेलिंग लगाई गई है, वहीं बाउंड्री लाइन पर भी बाउंसर्स मौजूद रहेंगे, ताकि कोई दर्शक मैदान में न पहुंच सके। यह कदम पिछले ODI में हुई घटना को देखते हुए उठाया गया है।
टिकट की बात करें तो जनरल टिकट के दाम 800 रुपये से शुरू होकर 25 हजार रुपये तक रहे। शुरुआती तीन दिनों तक टिकट बिक्री सुस्त रही, लेकिन चौथे दिन सभी 35 हजार टिकट बिक गए, जिससे मैच के हाउसफुल होने की पुष्टि हो गई है।




