लोकभवन सचिवालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र की शपथ, अधिकारियों ने जताई प्रतिबद्धता

रायपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर लोकभवन सचिवालय में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, उप सचिव निधि साहू, संवैधानिक प्रकोष्ठ के उप सचिव डॉ. रूपेन्द्र कवि समेत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मताधिकार की शपथ ली।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे भारत के नागरिक के रूप में लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की गरिमा बनाए रखेंगे। साथ ही यह भी शपथ ली गई कि प्रत्येक निर्वाचन में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाएगी।
शपथ के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि वे बिना किसी भय, दबाव या प्रलोभन के, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी अन्य प्रभाव से मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस आयोजन के माध्यम से मतदाता जागरूकता और लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों को लेकर एक सशक्त संदेश दिया गया।




