T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले USA टीम को झटका, फिक्सिंग आरोपों में आरोन जोंस सस्पेंड

T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुटी अमेरिकी क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज आरोन जोंस पर ICC ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई फिक्सिंग से जुड़े गंभीर आरोपों के बाद की गई है।
ICC के अनुसार, आरोन जोंस पर कुल पांच आरोप लगाए गए हैं, जिनमें मैच फिक्सिंग से जुड़ी गतिविधियां और जांच में सहयोग न करना शामिल है। इन मामलों का संबंध 2023-24 के BIM10 टूर्नामेंट से है, जो क्रिकेट वेस्टइंडीज की एंटी-करप्शन संहिता के अंतर्गत आता है। वहीं, दो आरोप अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से जुड़े हैं, जिन पर ICC की भ्रष्टाचार रोधी नीति लागू होती है। ICC ने जोंस को 14 दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने का निर्देश भी दिया है।
यह पहला मौका नहीं है जब जोंस विवादों में घिरे हों। साल 2024 में बिना अनुमति कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) खेलने के कारण उन्हें USA टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने सेंट लूसिया किंग्स की ओर से लोकल खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लिया था, जिससे नाराज होकर USA क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें नामीबिया दौरे के लिए चयनित नहीं किया था।
गौरतलब है कि आरोन जोंस पिछले T20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के लिए सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में शामिल रहे थे। उन्होंने 6 मैचों में 162 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 135 रहा था। भारत के खिलाफ मुकाबले में भी वह मैदान पर उतरे थे। न्यूयॉर्क में जन्मे 31 वर्षीय जोंस अब तक USA के लिए 52 वनडे और 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अप्रैल 2025 में हुआ था।
अब उनके निलंबन से न सिर्फ अमेरिका की टीम संयोजन प्रभावित हुआ है, बल्कि T20 वर्ल्ड कप 2026 में उनकी वापसी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।




