रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी से मुलाकात का वीडियो वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

रायपुर सेंट्रल जेल से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती जेल के मुलाकात कक्ष में अपने कैदी बॉयफ्रेंड से मिलती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि युवक का जन्मदिन था, इसी मौके पर उसकी गर्लफ्रेंड उससे मिलने जेल पहुंची थी। युवती ने न सिर्फ मुलाकात की, बल्कि वहां मोबाइल से वीडियो भी बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
वीडियो में युवती भावुक होकर कहती है कि वह अपने “जान” के जन्मदिन पर उससे मिलने आई है और उसके साथ न रह पाने का उसे दुख है। चौंकाने वाली बात यह है कि जेल के मुलाकात कक्ष में मोबाइल ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद वीडियो कैसे रिकॉर्ड हुआ, इस पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार कैदी का नाम तारकेश्वर बताया जा रहा है, जो कथित तौर पर NDPS मामले में जेल में बंद है। हालांकि, इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि युवती ने पहले जेल के बाहर और फिर अंदर मुलाकात के दौरान वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसे बाद में फिल्म के गाने के साथ एडिट कर पोस्ट किया गया।
वीडियो के वायरल होते ही जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या मुलाकात से पहले जांच नहीं हुई या फिर लापरवाही बरती गई। फिलहाल इस पूरे मामले पर जेल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल से जुड़ा कोई वीडियो सामने आया हो। इससे पहले भी जेल के अंदर कैदियों के वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसके बाद जांच की बात कही गई थी।




