गांधी सिर्फ नाम नहीं, विचार हैं जो अमर हैं: पुण्यतिथि पर राहुल गांधी का संदेश

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बापू केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि ऐसी विचारधारा हैं जिसे कभी मिटाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि गांधी की सोच को कभी ब्रिटिश साम्राज्य ने, कभी नफरत की राजनीति ने और कभी सत्ता के अहंकार ने कुचलने की कोशिश की, लेकिन हर बार यह विचार और मजबूत होकर उभरा।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि गांधी ने देश को आज़ादी के साथ यह सिखाया कि सत्ता की ताकत से बड़ी सत्य की शक्ति होती है और हिंसा-भय से कहीं ऊपर अहिंसा और साहस। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि गांधी आज भी भारत की आत्मा में जीवित हैं।
इस मौके पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी ऐतिहासिक संदर्भ साझा करते हुए बताया कि महात्मा गांधी की हत्या से पहले और बाद में लिखे गए पत्रों में उस विचारधारा पर गंभीर सवाल उठाए गए थे, जो खुद को राष्ट्रवाद का ठेकेदार बताती है। उन्होंने 1948 में नेहरू और सरदार पटेल द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे गए पत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी वही सोच सामने आ रही है।
जयराम रमेश ने यह भी कहा कि गांधी और गोडसे के बीच चयन न कर पाने वाली मानसिकता अपने आप में बहुत कुछ उजागर कर देती है। उन्होंने महात्मा गांधी की शहादत के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू के राष्ट्र के नाम संबोधन का लिंक भी साझा किया।
गौरतलब है कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने नई दिल्ली में प्रार्थना सभा के दौरान महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।




