सनी देओल की दहाड़ बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर अब भी डटी ‘बॉर्डर 2’

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी मजबूती से डटी हुई है। रिलीज़ के 8 दिन पूरे कर चुकी यह फिल्म दूसरे वीकेंड में एंट्री कर चुकी है और जब तक सिनेमाघरों में कोई बड़ी रिलीज़ नहीं आती, तब तक इसकी कमाई की रफ्तार थमने वाली नहीं दिखती।
200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में करीब 300 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। भले ही वीकडेज़ में कमाई थोड़ी धीमी रही हो, लेकिन किसी भी दिन कलेक्शन 10 करोड़ से नीचे नहीं गया, जो इसकी पकड़ को साफ दिखाता है। भारत में फिल्म की कमाई 235 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
ओवरसीज़ में ‘बॉर्डर 2’ की कमाई अपेक्षाकृत कम रही, फिर भी विदेशों से फिल्म ने 41 करोड़ रुपये जुटाए हैं और ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 268 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका है। दिलचस्प बात यह है कि यह वरुण धवन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। वहीं सनी देओल की सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड अभी भी ‘गदर 2’ के नाम है, जिसने भारत से ही 525 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे।
आठवें दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 11 करोड़ रुपये कमाए, जबकि सातवें दिन यह आंकड़ा 11.25 करोड़ था। ओपनिंग डे पर 30 करोड़ की शानदार शुरुआत के बाद दूसरे दिन 36.5 करोड़, तीसरे दिन 54.5 करोड़, चौथे दिन 59 करोड़, पांचवें दिन 20 करोड़ और छठे दिन 13 करोड़ का बिजनेस हुआ।
खास बात यह है कि हिंदी में पहले 8 दिनों की कमाई के मामले में ‘बॉर्डर 2’ ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और टॉप लिस्ट में 11वें स्थान पर बनी हुई है। जिन 20 फिल्मों को सनी देओल की इस फिल्म ने पछाड़ा है, उनका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जोड़ दें तो आंकड़ा 15,000 करोड़ रुपये तक पहुंचता है।


