राजनांदगांव में लाखों के इनामी हार्डकोर नक्सली दंपती गिरफ्तार

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। राजनांदगांव पुलिस व आइटीबीपी की संयुक्त टीम ने बस्तर पूर्वी डिवीजन में सक्रिय दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पति-पत्नी हैं। पति आठ लाख व पत्नी एक लाख रुपए की इनामी है।
इधर सुकमा जिले में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। आईजी दुर्ग रेंज रतनलाल डांगी ने बताया कि खुफिया इनपुट पर आइटीबीपी और जिला पुलिस की टीम ने गुरुवार को कोंडागाव के मंदौड़ा निवासी पवन उर्फ लोतरू (33) व नारायणपुर जिले के पांडुरी गांव की रहने वाली श्यामा उर्फ मनकी (30) को मदनवाड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पवन हार्डकोर नक्सली है।
पवन वर्ष 2006 से और श्यामा 2002 से नक्सल संगठन से जुड़कर काम कर रहे हैं। चार साल पहले दोनों ने विवाह किया था। ये दोनों पांच साल पहले दोरनापाल में पुलिस कैंप में हमला करने की वारदात में भी शामिल थे। जिसमें 12 जवान शहीद हो गए थे।
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।