छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
भाजपा नेता ने 5 नाबालिगों के साथ 11 बैगा आदिवासियों को बनाया बंधक

लोरमी
- भाजपा नेता ने अपनी गुड़ फैक्ट्री में 5 नाबालिग लड़कियों के सात 11 बैगा आदिवासी मजदूर को बंधक बना लिया गया.
- इसकी जानकारी मिलने पर लोरमी एसडीओपी तेजराम पटेल, नायब तहसीलदार मुकेश देवांगन सहित लेबर इंस्पेक्टर पहुंचे और उन्हें छुड़ाते हुए उनकी लंबित मजदूरी राशि दिलाने की पहल की.
- मामला चिल्फी चौकी के गोल्हापारा स्थित गुड़ फैक्ट्री का है, जिसके मालिक शत्रुहन साहू ने जब तक दूसरे मजदूर नहीं मिलते तब तक नहीं छोड़ने की बात कहते हुए राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासियों को बंधक बनाकर रखा था.
- सभी मजदूर अचानकमार टाइगर रिजर्व के बिजराकछार के रहने वाले हैं.
- जानकारी मिलने पर एसडीओपी बंधक मजदूरों को छुड़ाने मौके पर पहुंचे.
- मामले में मजदूरी कर रही नाबालिक बच्ची ने बताया कि उसके परिजन सोमवार को उसे लेने आए थे, लेकिन गुड़ फैक्ट्री संचालक ने उसके परिजनों को धमकी देते हुए कहा कि जो फैक्ट्री से इन्हें वापस घर ले जाया जाएगा, उसका पैर काट दिया जाएगा, वहीं बंधक बनाए गए पांच नाबालिग बच्चों ने बताया कि वे मजदूरी नहीं करने और अपना घर वापस जाना चाहते हैं, लेकिन फैक्ट्री संचालक ने दूसरे मजदूर के मिलने तक नहीं छोड़ने की बात कही.