मेरठ : डबल मर्डर का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले महीने दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि बीती 24 जनवरी को डबल मर्डर हुआ था। घटना से जुड़ा विडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई थी।
पिछले महीने 24 जनवरी को मेरठ में डबल मर्डर हुआ था। हत्यारों ने घर के बाहर चारपाई पर बैठीं वृद्धा पर गोलियों की बौछार करके हत्या कर दी थी, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रेकॉर्ड हो गई थी। कैमरे में तीन की संख्या में आए बदमाश महिला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते नजर आ रहे थे। वृद्धा की हत्या के बाद बदमाशों ने उनके बेटे की कार को रास्ते में रुकवाकर गोलियों से भून दिया था। बताया जाता है कि 2015 में नरेंद्र की हत्या के मामले में उनकी पत्नी निछत्तर कौर और पुत्र बलविंदर उर्फ भोलू गवाह थे। दोनों की कोर्ट में गवाही होनी थी। आरोप है कि फरार चल रहे आरोपियों ने दोनों को गवाही देने से मना किया था। लगातार धमकी के बावजूद मां-बेटे ने हर हाल में गवाही देने का ऐलान किया था। मां-बेटे के नहीं मानने पर आरोपियों ने दोनों के कत्ल की धमकी दी थी।