चुनावी चौपालछत्तीसगढ़बस्तर

साढ़े 3 महीने में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया- मंडावी

दंतेवाड़ा

  • कांग्रेस सरकार की पोल साढ़े 3 महीने में ही खुलकर सामने आ गई.
  • सरकार पूरी तरफ से फेल है. सरकार जनता के वादों में किसी भी तरह से खरी नहीं उतर रही.
  • उदाहरण के लिए आप मार्च में दन्तेवाड़ा जिले का 20 करोड़ रुपए एकाउंट में क्लीयर नहीं हो पाया.
  • ये पैसा तो विकास कार्यों का ही है.
  • आखिर इस पैसे को सरकार रोककर क्या करना चाहती है.
  • जो बिल क्लियर नहीं हुए वे पेंडिंग रह जाएंगे. यह बातें भाजपा कार्यालय दंतेवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक भीमाराम मंडावी ने कही.
  • मंडावी ने कांग्रेस सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि सरकार साढ़े 3 महीनों में 7 बार विश्व बैंक से कर्ज ले चुकी है.
  • 50 लाख रुपए तो नेशनल हेराल्ड को भी छत्तीसगढ़ सरकार दे चुकी है.
  • इन सबसे क्या प्रदेश कर्ज में नहीं डूबेगा.
  • हालात इतने खराब है कि पूरे प्रदेश में लगभग 2 हजार 1 सौ करोड़ के बिल ट्रेजरी से वापास हुए है. इन पैसों से विकास के कार्यों को ठप करने में कांग्रेस लगी है.
  • कांग्रेस सरकार ने तेंदूपत्ता का रेट तो बढ़ा दिया.
  • मगर ठेकेदार अब तक खरीदी के लिए नहीं मिल रहे हैं.
  • बस्तर संभाग के कई समितियों में अब तक खरीददार तैयार नहीं हुए है.
  • सरकार खुद खरीदी क्यों नहीं करती हैं.
  • लोकसभा चुनाव आते ही भाजपा कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेजी से चल पड़ा है.
  • मार्च एकाउंट में बहुत से बिल लोगों के इस वित्तीय वर्ष पर क्लियर नहीं हो पाए, जिसको लेकर ही भाजपा ने निशाना साधा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button