रायपुर
- न्यूनतम आय को लेकर पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में चल रहे वर्कशॉप पर भाजपा ने आपत्ति जताई है. छत्तीसगढ़ भाजपा ने ट्वीट कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस पर संज्ञान लेकर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा है.
- भाजपा ने ट्वीट किया, “रविशंकर यूनिवर्सिटी में कांग्रेस की योजना पर कार्यक्रम किया जा रहा है. यह आचार संहिता का उल्लंघन है.
@CEOChhattisgarh इस पर तुरंत संज्ञान ले और इस कार्यक्रम के आयोजकों को तत्काल नोटिस जारी करे.”
रविशंकर यूनिवर्सिटी में कांग्रेस की योजना पर कार्यक्रम किया जा रहा है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। @CEOChhattisgarh इस पर तुरंत संज्ञान ले और इस कार्यक्रम के आयोजकों को तत्काल नोटिस जारी करे। pic.twitter.com/ryo0rByARm
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 9, 2019
- भाजपा नेता नरेश गुप्ता ने कहा, “रविशंकर विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर आरके ब्रम्हे द्वारा न्याय योजना कांग्रेस के घोषणा पत्र की एक योजना है उस पर तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन कर रही है. उसके संबंध में शिकायत की है. कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रो ब्रम्हे के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में शासकीय धन से कांग्रेस के घोषणा पत्र पर वर्कशाप आयोजित करना घोर अपराध है आचार संहिता का उल्लंघन है. इसकी शिकायत भाजपा ने की है. प्रो ब्रम्हे के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग करते हैं और ऐसे कार्यक्रम को तुरंत रोकने की मांग जिला निर्वाचन कार्यालय और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है.”
- आपको बता दें रविशंकर विश्वविद्यालय में न्यूनतम आय- 21 वीं सदी में लोक कल्याणकारी राज्य की पुनर्कल्पना विषय पर मंगलवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय चर्चा का आयोजन किया गया है. इसमें देश के जाने माने अर्थशास्त्री परांजय गुहा ठाकुरता, प्रो. संतोष महरोत्रा और भालचंद्र मुंगेकर शिरकत कर रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=1w_hs4SI4vA