
रायपुर
- छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सली हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री निवास में उच्च स्तरीय बैठक आरंभ कर दी है।
- बैठक में डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी के साथ आईजी इंटेलीजेंस संजय पिल्ले, नक्सल आॅपरेशन डीजी गिरधारीनायक और सीएम के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग सहित पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
- बताया जाता है कि जैसे ही सीएम को हमले की खबर मिली वैसे ही वे अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर बैठक के लिए पहुंच गए।
- मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि इसमें जनप्रतिनिधि के साथ जवानों का मारा जाना दुखद हैै ।
- यह जनतांत्रिक व्यवस्था पर प्रहार के समान है।