चुनावी चौपालछत्तीसगढ़रायपुर

कांग्रेस चुनाव प्रंबधन टीम ने मतदान के द्वितीय व तृतीय चरण के चुनाव की बनाई रणनीति  

रायपुर

  • दूसरे और तीसरे चरण के चुनावों की तैयारी की समीक्षा के लिये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोकसभा चुनाव प्रबंधन टीम की बैठक राजीव भवन में हुई।
  • बैठक में प्रदेश प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा, संयुक्त महामंत्री अमित पांडेय, किरणमयी नायक बैठक में शामिल हुए।
  • प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद बस्तर लोकसभा सीट की चुनावी स्थिति की समीक्षा की गई एवं द्वितीय चरण में होने वाले महासमुंद, कांकेर, राजनांदगांव व तीसरे चरण के चुनाव जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, रायगढ़,़ कोरबा लोकसभा क्षेत्रो में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई।
  • चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों ने लोकसभा चुनाव के लिये बनी कंट्रोल रूम की बैठक लेकर लोकसभावार प्रचार की समीक्षा भी किया तथा ब्लाक प्रभारी, जिला प्रभारी, ब्लाक एवं जिला अध्यक्षों लोकसभा क्षेत्रों के विधायक, पूर्व विधायक, नगरीय निकाय के चुने हुये जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस के मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग को चुनाव के दौरान सतत् निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़े : https://4rtheyenews.com/chief-minister-bhupesh-baghel-has-changed-why-other-congress-leaders-will-also-change/

  • कांग्रेस के प्रचार समाग्री, कांग्रेस के घोषणा पत्र एवं न्याय योजना को बूथ स्तर तक पहुंचाने एवं राज के कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के 60 दिन के काम बनाम मोदी के 60 महिने की विफलतायें वादाखिलाफी से जन-जन को अवगत कराने की रणनीति बनाई गयी।
  • बैठक में प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, सलाम रिजवी, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, रामअवतार देवांगन, सतीश चैरसिया, समीर पांडेय, मनोज ठाकुर, चंद्रवती साहू, साक्षी सिरमौर, सोमेन चटर्जी, दिप्तेश चटर्जी, प्रवीण जैन, एम.एल. देवांगन, सरबजीत ठाकुर,  एवं कंट्रोल रूम के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button