देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
गुवाहाटी ; असम राइफल्स कैंप में ब्लास्ट, चार जवान घायल
गुवाहाटी : मणिपुर के खुमन लैंपक मेन स्टेडियम के पास असम राइफल्स ट्रांजिट कैंप के अंदर ब्लास्ट की खबर है. कैंप के अंदर दो ब्लास्ट हुए हैं, जिसमें चार सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार मणिपुर के खुमन लैंपक मेन स्टेडियम के पास ही असम राइफल्स का ट्रांजिट कैंप है. मंगलवार शाम को कैंप के अंदर दो ब्लास्ट हुए. जिस समय यह ब्लास्ट हुए उस समय कैंप में चार सुरक्षाकर्मी थे जो बुरी तरह से घायल हो गए. ब्लास्ट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. ब्लास्ट कब और कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग सकी है.