छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबड़ी खबरें
दंतेवाड़ा : 5 लाख के इनामी नक्सली कमलू का शव बरामद
दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पांच लाख के इनामी नक्सली शंकर उर्फ कमलू का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मिरतुर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
पुलिस को नक्सली कमलू के पास के 9 एमएम की एक पिस्टल भी बरामद हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने शव बरामद होने की पुष्टि की है।
पुलिस के मुताबिक नक्सली कमलू कई नक्सल वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।