छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
परिवार सहित मतदान करने पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल दोपहर बाद जयस्तंभ चौक स्थित गुजराती स्कूल मतदान केन्द्र पहुंचे. बृजमोहन अग्रवाल ने अपने परिवार के दर्जन भर सदस्यों के साथ मतदान किया.
मतदान करने वालों में बृजमोहन अग्रवाल के पिता, उनकी पत्नी, बेटा-बेटी और भाई सहित अन्य सदस्य थे. मतदान के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से मोदी लहर का असर है. इसमें कोई शक या शंका वाली बात नहीं कि प्रदेश में सभी 11 सीटें बीजेपी जीत रही है.
उन्होंने विधानसभा चुनाव के नतीजे और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को लोकसभा चुनाव में बेअसर बताया. भाजपा नेता का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व का कोई परिणाम इस चुनाव में नहीं दिखेगा. इस दौरान उन्होंने ईवीएम को लेकर आई शिकायतों पर कहा कि चुनाव आयोग को और गंभीरता के साथ अपनी तैयारियों पर ध्यान देना चाहिए.