छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कोरबा : सेना भर्ती रैली बिलासपुर में एक जून से

कोरबा : बिलासपुर के बेहतरिया स्टेडियम में एक जून 2019 से प्रारंभ सेना भरती रैली हेतु आवेदन 16 मई 2019 तक इंटरनेट आनलाईन के माध्यम से भरा जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक वेब साईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ज्वाइनइंडियनआर्मी डाट एनआईसी डाट इन में ऑनलाईन आवेदन कर सेना में भरती का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हैं। वेब साईट में भर्ती संबंधी नियम की जानकारी उपलब्ध है।
https://www.youtube.com/watch?v=U9QLnzg61Jo&t=7s