चंडीगढ़ : कांग्रेस ने बेचे पकौड़े, खरीदने पहुंचे सीएम खट्टर
चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरु हो गया है. मंगलवार को बजट सत्र का दूसरा दिन हंगामे के साथ शुरु हुआ. कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर पकौड़े बेचकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के विधायक उस समय अचंभित हो गए जब खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पकौड़े खरीदने के लिए विधानसभा से बाहर गए. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल और किरण चौधरी से पकोड़े खरीदे.
वहीं कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने पकौड़े लेकर विधानसभा के अंदर नहीं जाने दिया. वहीं कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कांग्रेस पकौड़े बेचकर पकौड़ा व्यपारियों का अपमान कर रही है. जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी.कृषि मंत्री ने कहा कि पहले कांग्रेस ने चाय बेचने का अपमान किया था और अब पकौड़े बेचने वालों का अपमान कर रही है. वहीं कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक ने कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा को पकौड़े भेंट किये.
कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि कर्ण दलाल का पहला सवाल लगा था वो बाहर कच्चे तेल के पकौड़े बेच रहे हैं. रामबिलास शर्मा ने कहा कांग्रेस त्रिपुरा और मेघालय की हार का जश्न मना रही है और पकौड़े तल रही है.