रायपुर : बजट में महिलाओं के लिये कुछ भी नहीं – फूलो देवी नेताम

रायपुर : इस बजट मे महिलाओं के कुछ भी नहीं .महिलाओं को इस बजट मे भी निराशा ही मिली. छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस श्रीमती फूलों देवी नेताम ने कहा कि महंगाई भयावह रूप में है जनता त्रस्त हो गई है. वस्तुओं के मूल्य को मुख्य रूप से प्रभावित करने वाला पेट्रोलियम पदार्थ का मूल्य दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है जिससे अन्य वस्तुओं का मूल्य भी बढ़ती जा रही है। भाजपा की योजना के अंतर्गत जो गैस चूल्हे गरीब परिवार को बांटा गया था सिलेंडर के दाम मे इतना अधिक वृद्धि हो गया कि रिफिलिंग करवाने के लिए पैसे नहीं है। गैस सिलेंडर के दामों को कम करने का इस बजट में कोई उल्लेख नही .महिलाओं को दैनिक वस्तुओं का मनमाने मूल्य चुकाना पड़ रहा है। जिससे घर की आर्थिक स्थिति गिरती जा रही है । मंहगाई संकट से कोई समाधान इस बजट मे दिखाई नहीं दे रहा है.
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : राशन कार्डों के नवीनीकरण के लिए दिशा-निर्देश जारी
मोदी सरकार देश की विकास धीमी है.इसका असर नौकरियों पर भी पड़ा है.देश मे बेरोजगारों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर है.फूलों देवी नेताम ने कहा कि देश में बेरोजगारी आज देश के लिये सबसे गंभीर समस्या है ।सबसे ज्यादा शिक्षित बेरोजगार है लेकिन शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के विषय में कहीं भी बजट मे जिक्र नहीं किया गया है। बेरोजगारी की स्थिति में युवा वर्ग भटक कर गलत रास्ते अपनाने के लिए विवश हो जाते हैं ।जिससे हमारे समाज के नैतिक क्षति हो रही है।शिक्षा का स्तर को सुधारने के लिये इस बजट मे कोई जिक्र नहीं किया गया. जबकि शिक्षा का स्तर सुधरने पर ही स्वरोजगार व स्वावलंबन के अवसर आयेगे।इस बजट मे बच्चों, बुजुर्गों ,महिलाओं के लिये किसी भी प्रकार स्पष्ट योजना का अभाव है। सरकार के सारे दावे फेल होते जा रहे है।यह बजट महंगाई बढाने वाला बजट है। गांव ,गरीब व किसान हाशिये पर है।