रायपुर : छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में बंद छात्रसंघ चुनाव को लेकर विद्यार्थी वर्ग में हलचल शुरू हो गई है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वैभव ठाकुर ने कहा है कि छात्र संघ चुनाव छात्र-छात्राओं का अधिकार है।
कॉलेजों में संघर्षरत छात्रनेता ही आगे चलकर नगरीय निकाय, विधानसभा और लोकसभा में प्रतिभागी बनते है। जनसमस्याओं को सुलझाने की छात्रसंघ चुनाव प्रथम पाठशाला है। वैभव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराने की तत्काल घोषणा करने की मांग की है।