विराट कोहली को चियर अप करने स्टेडियम पहुंची अनुष्का शर्मा
नई दिल्ली, ICC Cricket World Cup 2019 India vs Sri Lanka: एंटरटेनमेंट और क्रिकेट का हमेशा से कनेक्शन रहा है। जब भी बड़ा क्रिकेट मैच होता है तो बॉलीवुड सेलेब्स भारतीय खिलाड़ियों को चियर करने जरूर पहुंचते हैं। इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे 12वें वर्ल्डकप का 44वां मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और श्रीलंका के बीच चल रहा है। इस मुकाबले को देखने खास तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी पहुंची हैं।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे मुकाबले में हाल ही में अनुष्का शर्मा को भी देखा गया। वे मैच देखने पहुंची हैं और भारत को चियर कर रही हैं। वर्ल्ड कप 2019 का यह पहला मैच है जिसे देखने के लिए अनुष्का शर्मा खास तौर पर स्टेडियम पहुंची हैं।
दो दिन पहले ही अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर विराट संग एक तस्वीर को भी साझा किया था। आपको बता दें कि श्रीलंका का पहला विकेट गिरते ही इंडिया टीम के चियर अप किया। इसके बाद श्रीलंका के एक के एक विकेट गिरने पर उन्होंने स्टेडियम में फैंस के साथ टीम इंडिया को चियर अप किया। वहीं विराट कोहली ने स्टैंड की ओर देखकर खुशी जाहिर की जहां पर अनुष्का शर्मा बैठीं थीं।
हम अक्सर देखते हैं कि विराट कोहला की मैच देखने अनुष्का पहुंचती हैं। इस दौरान दोनों एक दूसरे को चियर अप करते हुए भी दिखाई देते हैं। बताते चलें कि इससे पहले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत का मैच देखने रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका भी पहुंची थीं। हालांकि उस मैच में रोहित शर्मा सस्ते में आउट होकर पवेलियन चले गए थे। रोहित के आउट होने पर रीतिका के रिएक्शन को सोशल मीडिया खूब शेयर किया गया था।