
भारत में मानसून दस्तक दे चुका है. 15 जुलाई तक देश के सभी हिस्सों में मानसूनी बारिश हो जाएगी. आपको बता दें कि मानसून सीजन में छातों, रेनकोट, स्कूल बैग की डिमांड सबसे ज्यादा होती है. आप भी इस सीजन में ये छोटे-मोटे बिज़नेस कर ठीक-ठाक कमाई कर सकते हैं. ये कारोबार 10 से 25 हजार रुपए की शुरुआती लागत से शुरू किए जा सकते हैं. इन कारोबार को फिर से तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कैसे ये बिज़नेस शुरू कर सकते हैं आप और कितना होगा आपको प्रॉफिट.
5000 रुपए में शुरू हो जाएगें ये दोनों बिज़नेस
रेनकोट, छातों के कारोबार की शुरुआती लागत 5000 रुपए बैठती है. इसमें हर पीस 20-25 फीसदी का मार्जिन मिल जाता है. रेनकोट, छाता, मॉस्किटोनेट, रबड़ शूज की डिमांड बारिश के सीजन में सबसे ज्यादा होती है. आप थोक मार्केट से ये सामान खरीदकर लोकल मार्केट में बेचने पर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं. ये सामान आप सीधे मैन्युफैक्चर्स से भी खरीद सकते हैं. मैन्युफैक्चर्स की जानकारी आपको वेबसाइट्स पर मिल जाएगी