छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जगदलपुर : नाबालिग वाहन चलाएंगे तो अभिभावकों पर होगी कार्रवाई

जगदलपुर : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने नाबालिग बच्चों को वाहन देने वाले पालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए लायसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए। नशे की हालत में वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्रिथ एनालाइजर का उपयोग करने का निर्देश देते हुए तत्काल दस नए बिथ एनालाइजर मशीन क्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के किनारे अवैध शराब बेचने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने भारी वाहनों के शहर में निश्चिति समय पर प्रवेश को लेकर बनाए गए नियमों का कड़ाई से पालन नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की और इस नियम के सख्ती से पालन करने को कहा।