देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
ये खूबसूरत महिला इंजीनियर चलाएगी बस

दिल्ली. महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी पूरे धमक के साथ दर्ज करा रही हैं. वो ऐसे ऐसे फील्ड में काम कर रही हैं जहां काम करने के बारे में लोग सोच भी नहीं सकते.
ट्रक औऱ बस चलाना अभी तक पुरुषों का काम माना जाता था लेकिन मुंबई की प्रतीक्षा दास मुंबई में चलने वाली सरकारी बेस्ट बसों की पहली महिला ड्राइवर बन गई हैं.
24 साल की प्रतीक्षा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. वे बाइक, कार समेत कई गाड़ियां चला लेती हैं. अब वे मुंबई की पहली महिला बेस्ट बस ड्राइवर हैं.