छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबड़ी खबरें
जवानो ने बरामद किया मारे गए नक्सली का शव और हथियार

दंतेवाड़ा
डीआरजी के जवानो और नक्सलियों के बीच कुन्ना-डब्बा इलाके के जंगलो में हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली दरभा डिवीजन के मलंगीर एरिया कमांडर हुर्रा का शव और थ्री नॉट थ्री रायफल समेत समान भी जवानो ने बरामद कर लिया है l
नक्सली हुर्रा भीमा मंडावी के हत्याकांड में नामजद आरोपी था और उसके ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित था l बता दे कि आज सुबह करीब 10 बजे डीआरजी के जवानो ने नक्सलियों के कैम्प पर धावा बोला था l
जवानो ोे नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था और कई अन्य नक्सली घायल हुए है, जो की मौका देखकर वहां से फरार हो गए l
https://www.youtube.com/watch?v=K53XDz4E92I