गरियाबंद : पुलिस जवान ने पत्नी को गोली मारने के बाद खुद को मारी गोली

गरियाबंद : गरियाबंद में पुलिस के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से पहले अपनी पत्नी को गोली मारी फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या के कारणों का पता अब तक पता नहीं चल पाया है वहीं उक्त घटना और गोली चलने का पता पड़ोसियों तक को नहीं चला ,बताया जा रहा है कि जवान ने सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक 2 घंटे जेल सुरक्षा की ड्यूटी की इसके बाद शाम को 4:00 से 6:00 की ड्यूटी में नहीं पहुंचा तब लगातार फोन लगाने के बावजूद नहीं उठाने पर रिश्तेदारों के साथ रात 9 बजे पुलिस अपने अधिकारियों के साथ के जवान घर पहुंचे अंदर से बंद घर के दरवाजे को पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में जब तोड़ा गया तो जहां घर के अंदर खून से लथपथ जवान और उसकी पत्नी की लाश पड़ी थी बताया जा रहा है
जानकारी के अनुसार जवान कोपरा गांव का रहने वाला रमेश सेन था और डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी सिमंगा की शोभा सेन से हुई थी घटना के बाद एसपी एमआर आहिरे एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर एसडीओपी संजय ध्रुव थाना प्रभारी राजेश जगत समेत पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे वही आज सुबह एफएसएल की टीम घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करने के लिए पहुची , मृतकों के शव को रात अधिक होने के चलते जिला अस्पताल में रखा गया था जिसकी आज सुबह पीएम के बाद मृतक का शरीर परिजनों को सौपा गया ,उधर एफ एस एल.टीम की जांच के बाद घर का प्रत्येक सामान को पुलिस अच्छे से छानबीन की है वही पुलिस इस बात को लेकर भी शंका में है कि कहीं सुसाइड नोट भी मिल सकता है क्या एफ एस एल टीम की बारीकी से छानबीन के बाद पुलिस अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाएगी वहीं इस पूरे प्रकरण में पी एम रिपोर्ट काफी महत्व रखेगा इस पूरे घटनाक्रम के बीच विशेष रूप से मजिस्ट्रेट के रूप में एस.डी.एम.जे.एल. चौरसिया लगातार उपस्थित रहे जिनकी देखरेख में घटनास्थल से बॉडी उठाई गई । वही देखा गया कि इस घटना की जानकारी लगते ही रात में ही मृतक के निवास के सामने लोगो का जमावड़ा लगी रही साथ ही सुबह इस घटना को लेकर मृतक के ग्राम में सभी ग्रामीण शोक ब्यक्त कर रहे है ।