धोनी का चौकाने वाला फैसला…वर्ल्ड कप में हार के बाद अब दो महीने करेंगे ये काम

भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संन्यास और वेस्टइंडीज के दौरे पर न जाने की तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. धोनी दो महीने तक किसी भी तरह की क्रिकेट नहीं खेलेंगे, वो अगले 2 महीनों के लिए पैरा सैन्य रेजिमेंट में शामिल होने जा रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी के फैसले से यह साफ हो गया है कि धोनी टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे.
दरअसल टीम इंडिया तीन अगस्त से वेस्टइंडीज दौरा शुरू करेगी. भारत को इस दौरान तीन टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. रविवार को एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी.
बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि धोनी ने खुद को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दौरे से बाहर रखने का फैसला किया है क्योंकि वो पैरामिलिटरी रैजिमेंट के साथ अगले दो महीने बिताएंगे. उन्होंने कप्तान विराट कोहली और एमएसके प्रसाद को भी सूचित कर दिया है.
बता दें कि एमएस धोनी टैरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में बतौर लेफिटेंट कर्नल तैनात हैं और इस वजह से ही वो अगला कुछ वक्त इस रेजिमेंट के साथ बिताना चाहते हैं.