देशबड़ी खबरें
कश्मीर में कुछ बड़ा करने जा रही है सरकार, भेजे 10 हजार जवान
दिल्ली. केंद्र में मोदी सरकार पार्ट टू के बाद कश्मीर को लेकर हलचल तेज हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को अपने एजेंडे में रखा है.
हाल ही में गुपचुप तरीके से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल कश्मीर पहुंचे और उन्होंने एक के बाद एक कई मीटिंग सेना और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ की. डोभाल के दिल्ली लौटते ही सरकार ने ऐलान कर दिया कि कश्मीर में 10 हजार जवान और भेजे जाएंगे.
केंद्र ने फिलहाल इस मामले में इतना ही कहा है कि घाटी में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ये जवान भेजे जा रहे हैं लेकिन सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार कुछ बड़ा करने जा रही है जिसकी तैय्यारी शुरु हो चुकी है. ये जवान घाटी में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की करीब 85 बटालियनों के अतिरिक्त होंगे.