IND VS SRI: भारत की ‘विराट’ छक्के साथ आसान जीत
इंदौर, (Fourth Eye News ) में हुए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दे दी. 143 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने महज 17.3 ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच में भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 45, श्रेयस अय्यर ने 34, धवन ने 32 रनों की पारी खेली. कप्तान विराट कोहली भी 17 गेंदों में 30 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए.
Set to go again 👍🇮🇳 pic.twitter.com/ix9iejzHeg
— Virat Kohli (@imVkohli) January 4, 2020
143 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम का पहला विकेट 71 रन के निजी स्कोर पर गिरा. जब केएल राहुल 45 रन बनाकर हसारंगा का शिकार हो गए, धवन और राहुल ने टीम इंडिया के लिए 50 रन महज 31 गेंदों में जोड़ लिये. इसके बाद शिखर धवन के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा.
हसारंगा ने ही धवन को 32 रन पर आउट किया. इसके बाद अय्यर और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगा दी. अय्यर 34 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान विराट कोहली ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें नागरिकता बिल इन राज्यों में बेअसर
इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर, श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत को पहली कामयाबी वॉशिंगटन सुंदर ने अविष्का फर्नान्डो को 22 रन पर आउट कर दिलाई. इसके बाद गुणातिलका को नवदीप सैनी ने 20 रन पर बोल्ड किया. 12वें ओवर में कुलदीप यादव ने ओशाडा फर्नान्डो को स्टंप आउट करा श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. चौथा विकेट कुसल परेरा के तौर पर गिरा, जिन्हें कुलदीप ने 34 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.
लगातार झटकों के बाद श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. जबकि भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये. कुलदीप यादव और सैनी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.