खेलबड़ी खबरें

3rd T20I Live Cricket Score: टीम इंडिया ने इतिहास रचा, इस तरह सुपर ओवर में रुकी थीं सांसे

स्पोर्टस डेस्क (Fourth Eye News) भारत ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराकर इतिहास रच दिया है, भारत ने इसके साथ ही सीरिज में 3-0 से अजय बढ़त बना ली है, इस मेैच में भारत ने बीस ओवरों में 179 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 179 रन तक अपने स्कोर को पहुंचा दिया, इसके बाद सुपर ओर में भारत ने ये जीत हासिल की ।

जानिये सुपर ओवर में कैसी रही भारत की बल्लेबाजी

सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों में जीता भारत

  • पहली गेंद: साउदी की गेंद पर दूसरा रन चुराने के चक्कर में रोहित शर्मा आउट होते-होते बचे
  • दूसरी गेंद: साउदी की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने सिंगल लिया
  • तीसरी गेंद: साउदी की तीसरी बॉल पर राहुल ने स्क्वॉयर की ओर चौका जड़ा
  • चौथी गेंद: केएल राहुल ने सिंगल लेकर रोहित को स्ट्राइक दी
  • अब भारत को मैच और सीरीज जीतने के लिए आखिरी दो गेंदों में 10 रन की जरूरत थी
  • पांचवीं गेंद: इस गेंद में हर हाल में चौके या छक्के की दरकार थी। रोहित शर्मा ने ताकत भरा शॉट मारा। गेंद हवा में और छह रन। अब एक गेंद में चार रन की जरूरत
  • छठी गेंद: रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मारा और भारत ने इतिहास रच दिया
  • https://www.youtube.com/watch?v=dBm7KMa5NQ0&t=1s

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button